जहानाबाद, जुलाई 17 -- अरवल, निज संवाददाता सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के सचिव सुबोध यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के ठीक पहले जुमलों की बारिश कर रहे हैं। बिहार में देश भर में सबसे महंगी दर पर बिजली मिल रही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर से लोग बेहद परेशान हैं। बिजली बिल में भारी अनियमितता है। लोग रिचार्ज करने के बावजूद अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। अब चुनाव के ठीक पहले जनता को भ्रमित करने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की जुमलेबाजी कर रहे हैं। पहले बिजली महंगी करते हैं और चुनाव के वक्त सस्ती करने की राजनीतिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने के साथ 200 यूनिट बिजली फ्री करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...