नोएडा, मार्च 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददात। ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में बुधवार को हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए सरकार यूपी के स्कूलों का कायाकल्प कर रही है। लोकार्पण करने के बाद संदीप सिंह ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी को भी उन्होंने देखा। साथ ही, छात्रों से सवाल जवाब भी किया। वहीं, उन्होंने कहा कि यह यूपी का पहला सबसे अधिक 40 केएलडी वॉटर हारवेस्टिंग क्षमता वाला प्राथमिक विद्यालय है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अगर देश को विकसित बनाना है तो विद्यालयों को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना होगा। भारत के भ...