नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है। आईआईटी कानपुर अक्टूबर और नवंबर के दौरान कृत्रिम बारिश करेगा, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को साफ करने में मदद मिलेगी। दिल्ली की सर्दियों में स्मॉग का साया हर साल गहरा जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने कमर कस ली है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को ऐलान किया कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी है। यह तकनीक कृत्रिम बारिश के जरिए हवा को साफ करने की एक नई उम्मीद जगा रही है।क्या है क्लाउड सीडिंग? आईआईटी कानपुर को दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर के दौरान क्लाउड सीडिंग करने की अनुमति मिल गई है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने...