रांची, नवम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जो बयान दिया है, वो उनकी और उनकी पार्टी की हताशा-निराशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार के शानदार कामकाज और विकास की गति से घबराकर बाबूलाल मरांडी आधारहीन और गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। राज्य सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम कर रही है। कानून अपना काम कर रहा है और मुख्यमंत्री किसी भी प्रशासनिक या पुलिस कार्रवाई में गैर-संवैधानिक हस्तक्षेप नहीं करते हैं, जैसा कि पिछली सरकारों में होता था। उन्होंने कहा कि खूंटी के दरोगा से जुड़ा जो मामला बाबूलाल मरांडी ने उठाया है, वो जांच का विषय है। कानून का दुरुपयोग करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा ...