नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशभर में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करेगी। शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल गुजरात सहित देश के अनेक जिलों के बच्चों को सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने पीपीपी मॉडल के तहत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना का निर्णय लिया है। मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल इसी पहल का हिस्सा है। शाह ने कहा...