नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह ने सोमवार को रोहिणी के सेक्टर-17 में आग से प्रभावित शाहबाद डेयरी क्षेत्र की झुग्गियों का दौरा किया। आग से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान रविन्द्र इंद्रराज ने कहा की घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मौके पर आकर राहत कार्यों की शुरुआत कर दी है। मोबाइल शौचालय, मेडिकल सहायता और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। विस्थापित परिवारों को नजदीकी स्कूलों में बनाए गए अस्थायी आश्रयों में शिफ्ट किया जा रहा है। आग की घटना पर राजनीति कर रही आप : भाजपा भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बवाना के झुग्गी क्लस्टर में आग की घटना पर आम ...