छपरा, सितम्बर 21 -- छपरा, एक संवाददाता। पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के कमजोर तबकों की सुरक्षा और सम्मान अब समय की मांग है। रविवार को वे प्रेक्षागृह में आयोजित तहफ्फुज़े माशरा कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पसमांदा मुस्लिम समाज को संबोधित कर रहे थे। ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा और इंडियन पसमांदा काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने कहा कि सरकार को अब पसमांदा मुस्लिमों को एससी -एसटी में शामिल कर सामाजिक न्याय करने की पहल करनी चाहिए। राज्यसभा के पूर्व सांसद व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र को 75 साल हो गए लेकिन राजनीति आज भी मंदिर-मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के मुद्दों पर चल रही है। असल ज़रूरत है सरकार को महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार पर अंकुश...