नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद सरकार पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के बाद तृणमूल ने भी सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए संसद में व्यापक चर्चा आवश्यक है। अपनी मांग को लेकर तृणमूल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। तृणमूल ने पहलगाम हमला और भारत-पाक के बीच अचानक संघर्ष विराम पर विचार करने के लिए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में बैठक की। बैठक में पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद पार्टी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने की बात बताई। दस्तीदार ने कहा कि विशेष सत...