देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। सरकार पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस के द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में प्रदर्शन करते वक्त बिष्ट ने सरकार पर भी कटाक्ष करने शुरू कर दिए थे। सरकार पर एक गंभीर असंसदीय टिप्पणी किए जाने पर अग्रवाल बिफर गए। उन्होंने बिष्ट से कड़ा विरोध करते हुए शब्द वापस लेने को कहा। लेकिन बिष्ट भी अड़ गए। गुस्से में आकर अग्रवाल एक बार को अपनी सीट से भी उठ गए थे। बात को बिगड़ता देख नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने अग्रवाल से शांत रहने का अनुरोध किया। अग्रवाल ने कहा कि यह कोई संसदीय आचरण नहीं है कि कोई कुछ भी कह दे। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। सरकार को भला ऐसे कैसे कहा जा सकता है? इसके बाद आर्य बिष्ट को लेक...