अल्मोड़ा, फरवरी 23 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने रविवार को बयान जारी किया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किए गए विकासकार्यों को बेवजह रोक रही है। इससे लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिलाध्यक्ष भोज ने कहा की अल्मोडा को आईएसबीटी की सौगात मिले इसके लिए पार्टी ने संघर्ष किया। तत्कालीन सरकार ने आईएसबीटी को स्वीकृत कर धन अवमुक्त कराया। तब जाकर आईएसबीटी का निर्माण हो सका। कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दस मार्च 2024 को आईएसबीटी का वर्चुअल उद्घाटन किया। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी यहां से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। इससे आईएसबीटी एक सफेद हाथी बना हुआ है। जानबूझकर कांग्रेस शासनकाल की योजना को अटकाया गया है। इससे लोग परेशान हैं और मा...