नई दिल्ली, मई 29 -- CM Omar Abdullah: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की तरफ पर्यटकों का रुझान कम देखने को मिल रहा है। देश भर में एक तरीके से कश्मीर के बहिष्कार की बातें भी चल रही हैं। इन्हीं को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह ऐसे लोगों या समूहों का पता लगाएं जो कि कश्मीर के बहिष्कार का अभियान चला रहे हैं। बकौल, उमर अब्दुल्ला, जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वह देश के दुश्मन हैं। क्योंकि वह भी वही कर रहे हैं, जो कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने किया। कश्मीर में लोगों का हौसला बढ़ाने और देश भर के लोगों को वहां पर सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए सीएम अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में साइकिल चलाई। बुधवार को उन्होंने गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार ...