बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। बिथरी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर सरस्वती शिशु मंदिर से बुधवार को ब्लॉक परिसर तक एकता यात्रा निकाली गई। प्रदेश के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ता, एकता और देशभक्ति के मूल्यों का प्रतीक है। सरदार पटेल ने पूरे भारत को एकता में बांधने का काम किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर हुए इस कार्यक्रम में आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने कहा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 550 रियासतों का एकीकरण कर देश को एकसूत्र में बांधा। बिथरी चैनपुर विधायक राघवेन्द्र शर्मा ने कहा किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल इसके सूत्रधार थे। इसमें एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, दोदराम कुशवाह, शिव प्रताप सिंह, नेमचंद मौर्य, राहुल दीक्षित, रविन्द्र गु...