महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने अपने कार्यक्रमों की घोषणा की। पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि आगामी 31अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पार्टी ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। इसके तहत जिला मुख्यालय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रन फॉर यूनिटी की दौड़ के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को सभी बूथों पर मनाई जाएगी। उनके व्यक्तिव पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 1 नवंबर से 7 नवंबर तक सभी स्कूलों और विद्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर निबंध प्रतियोगिता ,भा...