कटिहार, जून 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को कटिहार में भी नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के तहत कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में अरगड़ा चौक के समीप एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इसके बाद अरगड़ा चौक से जिला नियोजनालय कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला नियोजन कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, पूर्व विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधायक सुनीता देवी मौजूद रहे। इस दौरान कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार म...