नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- 22 सितंबर, 2025.... ये भारतीय कैलेंडर की वो तारीख बनने वाली जिसे देश को लोग सालों तक याद रखेंगे। दरअसल, इस दिन से देश के अंदर कारों को खरीदना सस्ता होने वाला है। सरकार ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए ये शानदार कदम उठाया है। जिसके चलते छोटी कारों पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% ही GST लगेगा। इतना ही नहीं, इन पर लगने वाला 1% सेस भी सरकार ने खत्म कर दिया है। कमाल की बात ये है कि सरकार ने देश में बिकने वाली लग्जरी कारों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है। इसके बाद भी इनकी कीमतों में बड़ी कटौती हो गई है। हम आपको यहां पर इसी गणित को समझा रहे हैं। दरअसल, देश की बड़ी SUVs में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा XUV700, हुंडई टक्सन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर जैसे कई मॉडल शामिल हैं। इन कारों पर अभी 50% टैक्स लिया जाता है...