गाजीपुर, जून 13 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को नगर के रायल पैलेस में प्रोफेशनल मीट का आयोजन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि 11 वर्षो के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान की पूरी आबादी के बराबर देश के 27 करोड़ लोगों के जन जीवन को समृद्ध करके गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास और भरोसा जताया है। जिसके कारण तीसरी बार ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2014 में 11 वीं अर्थव्यवस्था का देश भारत आज ब्रिटेन जिसका कभी भारत गुलाम था को पीछे छोड़कर...