नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Defence Stock: शेयर बाजार में आज बुधवार को डिफेंस कंपनी के शेयर फोकस में हैं। बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), BEML और अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार द्वारा लगभग Rs.67,000 करोड़ की प्रमुख सैन्य परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।क्या है डिटेल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिनमें लगभग Rs.67,000 करोड़ की लागत से लंबी अवधि तक चलने वाले ड्रोन, माउंटेन रडार और मिसाइल सिस्टम की खरीद शामिल है। एनालिस्ट का मानना है कि HAL, BEL, BDL, सोलर इंडस्ट्रीज, डेटा पैटर्न्स (इं...