शामली, मई 18 -- शामली। श्री सत्यानाराण इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी में एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने शिक्षकों एवं शिक्षा के हित में प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरांत स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में अभिनंदन समारोह में एमएलसी श्रीचंद शर्मा को सम्मानित किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने किया। जनपद शामली के साथ-साथ मुजफ्फरनगर, सहारपुर और मेरठ जनपद के भी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों व शिक्षकों की अनेक कठिनाईयों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर के हल कर दिया है। संचालन सतीश आत्रेय एवं अनिल कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सुशील कुमार गर्ग, राजीव संगल, नन्द कुमार कंसल, कृष्ण शर्मा, सतीश गोयल, शिवा...