पटना, अगस्त 24 -- राज्य के पंचायतों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर 15 सूत्री मांग नहीं मानी तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे। रविवार को बापू सभागार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के महासम्मेलन में शासन-प्रशासन पर पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी की व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। महासम्मेलन में प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय और पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद निराला ने कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधियों की 15 सूत्री मांगों को 15 दिनों के अंदर मानी नहीं गई तो मजबूरन राज्यव्यापी आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। आरोप लगाया कि पंचायतों की स्वतंत्रता समाप्त कर दी गई है। पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के महत्व कम किया जा रहा है। मनरेगा जैसी योजना की ...