बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसान खुश हैं। किसानों का कहना है सरकार द्वारा लिया गया ये निर्णय सराहनीय है। केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं समर्थन मूल्य में 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है। किसानों के लिए 2,585 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा। सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रसासरत है। इसके लिए सरकार ने किसानों के हित में तमाम महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की हैं, जिनका सीधा-सीधा किसानों को लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर भी उनको लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वर्ष-2026-27 में होने वाली गेहूं खरीद के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 160 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोत्तरी की है। किसानों के लिए इस बार क्रय केंद्रों पर गेहूं बें...