नई दिल्ली, जुलाई 29 -- एलन मस्क (Elon Musk) को भारत सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यूनियन मिनिस्टर चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि मस्क भारत में अपनी स्टारलिंक सर्विस के 20 लाख से ज्यादा कनेक्शन नहीं ऑफर कर सकते हैं। साथ ही स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड भी 200Mbps से अधिक नहीं हो सकती। पेम्मासानी ने कहा कि सरकार का मानना है कि 200Mbps की इंटरनेट स्पीड से दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भी परेशानी नहीं होगी। कंपनी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से भारत के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के यूजर्स को टारगेट कर सकती है, जो सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के लिए भी एक बड़ा मार्केट है। पेम्मासानी ने कहा कि सैटकॉम सर्विस का अपफ्रंट कॉस्ट काफी ज्यादा और इसका मंथली खर्च करीब 3,000 रुपये होगा। रिपोर्ट के अनुसार पेम्मासानी ने यह भी कहा कि बी...