नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत के दूरसंचार नियामक TRAI ने स्पैम और साइबर फ्रॉड के खिलाफ एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। पिछले एक साल में, TRAI ने 21 लाख से भी अधिक मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट और ब्लैकलिस्ट किया है, साथ ही लगभग एक लाख ऐसी एंटिटीज को भी चिन्हित किया है जो गैरकानूनी और स्पैम कॉल-मैसेज के लिए जिम्मेदार थीं। TRAI ने यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के आधार पर की है जो नागरिकों ने TRAI DND (Do Not Disturb) ऐप के जरिए सबमिट की थीं। यह दिखाता है कि यूजर की भागीदारी इस लड़ाई में कितनी अहम है। TRAI ने यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है जैसे कि फोन कॉल पर बैंक या पर्सनल डिटेल शेयर न करना, संदिग्ध कॉल्स को तुरंत काट कर रिपोर्ट करना और साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) या Sanchar Saathi प्लेटफ़ॉर्म पर शिकायत दर्ज कराना। यह न केवल एक संकेत है कि TR...