नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- भारत में टेलीकॉम सेक्टर में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है (DoT) ने बताया कि उसने 2 करोड़ से अधिक ऐसे फोन कनेक्शन्स बंद किए हैं, जो साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे थे। साथ ही, स्पूफ़ कॉल्स (जहाँ कॉल करने वाला नंबर छुपा या बदल दिया जाता है) में 97% तक कमी लाई गई है। यह सब DoT की Sanchar Saathi और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जैसी पहलों की बदौलत संभव हुआ है। इन तकनीकी और डिजिटल उपायों से भारत में टेलीकॉम फ्रॉड जैसे फर्जी कनेक्शन, स्पूफ कॉल्स, वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिली है। सिस्टम कैसे पकड़ता है फर्जी कनेक्शन(1) डेटा फ्यूज़न और एनालिटिक्स: AI इंजन टेलीकॉम ऑपरेटरों से आने वाला KYC डेटा, सिम-ऐक्टिवेशन पैटर्न, कॉल/SMS ट्रैफिक, डिवाइस IMEI और लोकेशन ट्रेंड जैसे संकेतकों को जोड़कर "असामान्य पैटर्न" ढू...