लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। किसानों के लिए हर जगह पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी भी नियमित रूप से जारी की जा रही है। कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ सत्र में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक अधिक खाद की बिक्री हुई है। पहली अप्रैल से 12 अगस्त 2025 तक जहां 29,52,305 मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई है, वहीं पिछले वर्ष (2024) में इस अवधि में यह आंकड़ा 24,80,904 मीट्रिक टन था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 4,71, 401 मीट्रिक टन अधिक बिक्री हो चुकी है। कृषि मंत्री ने किसानों से की अपील कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि वे खाद का ...