बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन हर्रैया विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने विद्यालयों को मर्ज किये जाने के विरोध में जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रदेश व्यापी आन्दोलन का निर्णय लिया है। अच्छा हो कि सरकार इसके पहले अपना निर्णय वापस ले ले। कहा कि प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राइमरी शुरू कराया जाए। यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस न लिया और अध्यापकों को सर प्लस दिखाकर समायोजन प्रक्रिया बंद न हुई तो बस्ती स...