अयोध्या, दिसम्बर 11 -- - मोटर चालित भत्ता न मिलने पर पंचायत सचिवों ने दूसरे दिन भी साइकिल पर चढ़ कर गांव पहुंच कर कार्य किया रौजागांव,संवाददाता। मवई ब्लॉक के सभी पंचायत सचिवों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपनी अपनी साइकिल से सम्बंधित गांव पहुंच कर सरकारी कार्य किया। पंचायत सचिव मोटर चालित भत्ते की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संयुक्त संघ के ब्लाक अध्यक्ष अंकुर यादव ने बताया कि पंचायत सचिवों को सिर्फ साइकिल भत्ता ही दिया जा रहा है। ऐसे में पंचायत सचिव विरोध स्वरूप दो दिनों से साइकिल से ही गांव पहुंच रहे हैं। यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो गांवों में विकास की रफ्तार धीमी हो सकती है। एक पंचायत सचिव के पास कई गांव की जिम्मेदारी रहती है। एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए काफी समय लगता है जो साइकिल से संभव नहीं ह...