सोनभद्र, जून 28 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दुद्धी को जिला बनाने के लिए गांव-गांव आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ रहे। वक्ताओं ने बैठक में वर्ष 2017 में भाजपा की चुनावी वादे को याद दिलाया, जिसमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सरकार बनने पर दुद्धी को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद भी आज तक सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं गया। दुद्धी तहसील के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुद्धी जिला बनाओ अभियान को गांव स्तर से जोड़कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। सभा के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार र...