टिहरी, मई 27 -- तीन दिवसीय घंटाकर्ण गजा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाकर तीन साल में 23 हजार युवाओं को नौकरी दी है जबकि 100 से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से गजा और घंटाकर्ण मंदिर अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हर संभव सहयोग कर रही है। कहा कि महोत्सव के आयोजन से यहां पर विकास की एक नई नींव पड़ रही है, जो ऐतिहासिक समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है। मंगलवार को अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गजा में आयोजित घंटाकर्ण महोत्सव का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सीएम ने इससे पहले गजा में स्थित घंटाकर्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर चौराहे पर बनी राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्...