नई दिल्ली, फरवरी 3 -- - टीडीएस काटने की सीमा में बदलाव से बीमा एजेंट, शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों, ब्रोकरेज फर्म और तकनीकी सेवा देने वाले लोगों को होगा लाभ नई दिल्ली। विशेष संवाददाता वित्तीय वर्ष 2025-26 के आम बजट में सरकार ने आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने समेत कई बड़े ऐलान किए हैं लेकिन कई छोटी और अहम घोषणाएं भी की हैं, जिससे काफी लोगों को लाभ होगा। खासकर तौर पर टीडीएस के मोर्चे पर सरकार ने कई बदलाव किए हैं, जिन्हें बारीकी से समझना बेहद जरूरी है। सरकार ने किराए की प्रॉपर्टी से अर्जित आय की सीमा को सालाना ढाई से बढ़ाकर छह लाख किया है लेकिन इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसमें मासिक 50 हजार रुपये की सीमा भी लगा दी है। उधर, सरकार ने टीडीएस की सीमा में अन्य तरह के भी बदलाव किए हैं, जिससे बीमा एजेंट, शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों, ब...