मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उच्च जातियों के विकास के लिए गठित राज्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह के मुजफ्फरपुर आगमन पर परिसदन में उनका भाजपा जिलाध्यक्ष हरिमोहन, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, मंडल अध्यक्ष रंजन भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रास्ते में भी कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। अपने उद्गार में डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने उनपर भरोसा जताते हुए जो जवाबदेही दी है, उसे वे पूरा करेंगे। सवर्ण समाज के निचले तबके में भी भूख, गरीबी एवं अधिकारों से वंचित लोग हैं। उनके उत्थान के लिए वे पूरी तरह तत्पर रहेंगे। पूर्व मंत्री ई. अजित कुमार ने कहा कि डॉ. सिंह को यह दायित्व उनके राजनीतिक जीवन की निष्ठा एवं उनके दायि...