भभुआ, मई 3 -- बोले मंत्री, मेडिकल व डिग्री कॉलेज के बाद अब केंद्रीय विद्यालय की बारी कैमूर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जरूरी काम को मिल रही प्राथमिकता (एक्सक्लूसिव) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सरकार ने चांद में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आवेदन दिया था। उन्होंने मुझे न सिर्फ भरोसा दिया, बल्कि मेरे आवेदन के आलोक में केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति शीघ्र देगी। यह बातें अल्पसंख्यम कल्याण मंत्री मो. जमा खां ने दूरभाष पर दी। पूछने पर उन्होंने कहा कि यह नहीं बता सकता कि यह काम विधानसभा चुनाव से पहले होगा या बाद में। मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने के लिए हर जरूरी काम किए जा रहे हैं। चैनपुर विधानसभा ...