बलिया, जून 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार की देर शाम बैरिया डाकबंगला परिसर में विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित हुई। इसमें पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। देश व प्रदेश में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। देश को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने में सरकार ने अहम भूमिका निभाई है। पूर्व सांसद ने किसानों से मोटा अनाज की खेती करने की अपील की। कहा कि दुनिया भर में मोटे अनाजों की मांग बढ़ रही है। किसान इसका उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम को जयप्रकाश साहू, विजय बहादुर सिंह, सीबी मिश्र, अरविंद सिंह सेंगर, रत्नेश सिंह, रमेश पांडे आदि ने संबोधित किया। रमेश पांडे, भोला पांडे, मोहन स...