सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- इटवा। इटवा क्षेत्र के सेमरी गांव से बुधवार को भाजपा ने अनुसूचित वर्ग के प्रबुद्ध जनों से संपर्क अभियान की शुरुआत की। यहां के बुद्ध मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दलितों के हितों में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने आंबेडकर के सपनों को साकार किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। मोदी और योगी सरकार ने ही बाबा साहब के विचारों और संविधान की आत्मा के अनुरूप काम किया है। इस अवसर पर जैसराम भारती, राजेश पांडेय, राम सुभग, शिवा गौतम, विनोद शर्मा, सुरेंद्र यादव, सुनील सिंह, टिकई यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...