रांची, नवम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार से लंबित प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आठ सप्ताह का समय प्रदान किया और अगली सुनवाई 29 जनवरी को निर्धारित की। सुनवाई के दौरान उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए फाइल विधि विभाग में क्लीयरेंस के लिए भेजी गई है, वहां से अनुमति मिलते ही प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद रोस्टर क्लीयरेंस कर नियुक्ति संबंधी अधियाचना आयोग को भेजी जाएगी। विभाग ने इस पूरी प्रक्रिया के लिए 8 सप्ताह का समय मांगा, जिसे ...