देहरादून, दिसम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तराखंड के बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। इसके लिए अनेक कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार भी सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वीर जवानों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। वन रैंक वन पेंशन योजना, नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण, रक्षा बजट में वृद्धि कर सैनिकों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने समेतबॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना...