नई दिल्ली, जुलाई 3 -- समयावधि पूरी करने वाले वाहनों को मिल सकती है राहत -पर्यावरण मंत्री मंजिन्दर सिंह सिरसा नें सीएक्यूएम को लिखा पत्र नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई 2025 से लागू हुए एंड ऑफ लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन देने पर रोक संबंधी आदेश को फिलहाल स्थगित करने की अपील की है। दिल्ली सरकार की ओर से पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बाबत कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) को पत्र लिखा है। ऐसा माना जा रहा है कि समयावधि पूरी करने वाले वाहनों को अब फिर से ईंधन मिल सकता है। मंत्री सिरसा ने पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन फिलहाल एएनपीआर सिस्टम (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) की तकनीकी खामियों सहित अन्य दिक्कतों के कारण इस निर...