नोएडा, नवम्बर 15 -- अखलाक हत्याकांड ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुए अखलाक हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप वापस लेने की कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए अदालत में अर्जी दी गई है। अदालत में 12 दिसंबर को सुनवाई होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भाग सिंह भाटी ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के संबंध में सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र जिला अधिकारी को भेजा गया है। इसके लिए सूरजपुर अदालत में आवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं, अखलाक परिवार के वकील यूसुफ सैफी ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक उन्हें कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला है। ऐसे में कुछ कहना उचित नहीं है। सोमवार तक उन्हें इस प्रकरण से संबंधित कोई दस्तावेज मिलने की संभावना है। दस वर्ष पहले की घटना जारचा ...