गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर। निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान संघर्ष समिति ने पॉवर कॉरपोरेशन के निदेशक वित्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति ने बताया कि निदेशक ने कॉरपोरेशन के पैनल पर काम कर रहे अधिवक्ताओं से राय लेकर ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दे दी है। समिति ने कहा कि ऊर्जा मंत्री स्पष्ट करें कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत निगम के निजीकरण के बाद सरकार निजी घरानों को सब्सिडी की धनराशि देगी या नहीं। इस दौरान संघर्ष समिति संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, पंकज गुप्ता, योगेश यादव, शिवमनाथ तिवारी, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...