अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार विभागों का निजीकरण करके आरक्षण खत्म करना चाहती है। सरकार समाज को बांटने पर तुली है और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान से छेड़छाड़ करने की साजिश में जुटी है। सांसद ने कहा कि संविधान से खिलवाड़ सपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 26 जुलाई को प्रभु श्रीराम की धरती पर आयोजित पीडीए महासम्मेलन से दूरगामी संदेश जाएगा और 2027 के विधानसभा के चुनाव भाजपा का सफाया होगा। यह बातें सांसद ने रविवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, अनूप सिंह, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव की मौजूदगी में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती से त्राहिमाम मचा हुआ है। प्रतिदिन सात से आठ घंटे बि...