देहरादून, फरवरी 27 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में नर्सिंग के तीन हजार नए पद सृजित किये गये हैं, जिसमें से 1450 भर्तियां हो चुकी हैं तथा शेष 1400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके बाद 500 पद और सृजित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार नर्सिंग क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री रावत गुरुवार को श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी पौंधा के प्रांगण में राज्य के नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं के लिये आयोजित एक दिवसीय 'सिमुलेशन ट्रैनिंग एंड स्किल अपडेट' कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में एआई...