बदायूं, अक्टूबर 6 -- सांसद आदित्य यादव ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में आयोजित पीडीए साइकिल यात्रा में भाग लिया। साइकिल यात्रा बबराला चौराहे से पेंठ बाजार रजपुरा तक निकाली गयी। सांसद ने साइकिल यात्रा के बाद जनसभा को संबोधित किया। सांसद ने कहा कि पीडीए का नारा 2024 में दिया गया। सभी एकजुट होकर चुनाव लड़े थे। 2027 के चुनाव में भी भाजपा को हराने के लिए मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। पीडीए साइकिल यात्रा गांव- गांव निकालकर पिछड़ों को एकजुट करने एवं लोगों को सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराना है। सरकार ध्यान भटकाने को मुस्लिम एवं पिछड़ों पर कार्रवाई कर रही है। आगामी चुनाव को हिंदू, मुस्लिम का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है। सपा इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी। हम बूथ स्तर को मजबूत कर रहे हैं। सपा अत्याचार एवं पीड़ित परिवार के साथ खड़ी ...