अररिया, अगस्त 12 -- रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन जगहों पर होगा संवाद कार्यक्रम रानीगंज। एक संवाददाता बिहार सरकार के द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसको लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रानीगंज एवं गुणवंती द्वारा तैयारी जोरों पर है। संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों को चिन्हित किया गया है। बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम के लिए सभी चिन्हित स्थलों पर एलइडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए चिन्हित स्थानों रानीगंज ब्लॉक परिसर, पंचायत सरकार भवन विस्टोरिया , सामुदायिक भवन परसाहाट, पंचायत भवन पचीरा,...