खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के पैकांत पंचायत के दर्जनों किसानों ने सरकार द्वारा टोपोलेंड, गैर मजरुआ खास, बकास्त व अन्य रैयती जमीन को सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के विरोध में दर्जनों किसानों ने शनिवार को किसान संघर्ष मोर्चा पैकान्त के बैनर तले गांव में ही एक दिवसीय धरना पर बैठ गए। आक्रोशित किसान नेता सह पंचायत के पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ो किसान अपनी जमीन पर एक सौ वर्षों से अधिक समय से खेती किसानी करते आ रहे हैं। हमारे पूर्वजों के द्वारा ही इस जमीन को अर्जित कर इस पर पर खेती करते आ रहे हैं। हाल ही में सरकार के द्वारा इस जमीन को गैर मजरुआ खास जमीन को घोषित हम लोगों से जमीन छीनने जा रही है। जो हम किसानों के साथ अन्याय जमीन हमारे परिवार के न सिर्फ रोजी-रोटी का सहारा है, बल्कि हमारे ...