शामली, अक्टूबर 5 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेडा निवासी एक व्यक्ति ने सदर विधायक को शिकायती पत्र देकर जोतने के लिए सरकार द्वारा दी गई तीन बीघा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीडित ने शिकायत के बावजूद अधिकारियों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। रविवार को सतीश कुमार वाल्मीकि पुत्र रोसा ने दिए शिकायती पत्र में कहा कि गत 45 वर्ष पूर्व सरकार ने उसको तीन बीघा जमीन बोने के लिए आवंटित की थी। जिसमें पिता काफी वर्षो से भूमि जोतकर गुजर बसर कर रहे थे। आरोप है कि उक्त जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उनकी दबंगता से भयभीत होकर वह पंजाब मजदूरी करने के लिए चले गए है। पीडित ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत पूर्व में कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। पीडित ने मामले में जांच कराकर जमीन को कब्जामुक्त ...