जहानाबाद, मई 2 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सप्तदेव सूर्य मंदिर रघुनाथगंज के प्रांगण में शुक्रवार को एकता जीविका ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं के बीच महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डिजिटल जागरूकता वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है । वहीं क्षेत्रीय समन्वयक मिन्हाज आलम ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं न केवल सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही है बल्कि योजनाओं को लेकर अपना सुझाव भी दे रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने गांव एवं टोलों के विकास में अपनी प्राथमिकताओं को सूची...