भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने रविवार को गोशाला में प्रेसवार्ता आयोजित कर छात्र राजद पर कई सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया था। उन आरोपों सहित अन्य सवालों का जवाब छात्र राजद की तरफ से पूर्व विवि छात्र राजद अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार ने दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अभाविप को संरक्षण देने का काम कर रही है। विवि में हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान और विवि छात्र राजद अध्यक्ष लालू यादव के हमलावरों को बचाया जा रहा है। उन्होंने भी सवाल उठाते हुए कहा कि सभी आरोपित घूम रहे हैं। अवैध तरीके से हॉस्टल में रहने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सभी छात्र वैध तरीके से हॉस्टल में रह रहे हैं। इसका रिकार्ड विवि के पास मौजूद है। गंभीर चोट के कारण लालू क...