रुडकी, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना गया है। अब सरकार देश में स्वदेशी अभियान को बढ़ावा दे रही है। दावा किया कि स्वदेशी को अपनाकर हम जल्दी ही विश्व में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाले हैं। मंगलवार को लक्सर में भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार जन भावनाओं के मुताबिक काम कर रही है। देश विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी अभियान को देशहित में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही भारत विश्व की पहले नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा खुद को दुनिया के फूफा समझने वाले ट्रंप ने इसीलिए भारत को डिस्टर्ब करने की कोश...