बिहारशरीफ, अप्रैल 11 -- सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवण राज्य के खजाने पर पहला अधिकार पीड़ितों का नीतीश सरकार सभी गरीबों का बनवा रही पक्का मकान सिलाव में लाभुकों को दी आवास की चाभी फोटो : सिलाव मंत्री : सिलाव प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को आवास योजना लाभार्थियों को घर की चाभी देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। नीतीश सरकार में आपदा पीड़ितों को दिन नहीं घंटों में मदद मिल रही है। आपदा ऐसी त्रासदी है, जिससे न जाने कितना नुकसान होता है। सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान बनवा रही है। ये बातें सिलाव प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं। उन्होंने आंधी पानी तूफान में माधोपुर गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी की 45 वर्षिया पत...