बेगुसराय, नवम्बर 25 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में धान की फसल तैयार हो घर पहुंच चुकी है। वहीं, धान की उचित कीमत नहीं मिलने के कारण किसान औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हैं। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा धान की क्रय मूल्य 2100 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है परंतु स्थानीय किसान बिचौलिए के हाथों 1400 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल बेचने को विवश हैं। अभी तक प्रखण्ड के दस पंचायतों में धान की खरीद शुरू भी नहीं कि जा सकी है। इस संबंध में विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में छौड़ाही प्रखण्ड के दो पैक्स क्रमशः परोड़ा व सहुरी पैक्स को क्रय केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। शेष सभी पैक्सों को क्रय की स्वीकृति अगले सप्ताह तक मिल जाने की संभावना है। विदित हो कि जिले के सभी पैक्सों को 15 नवंबर से ही क्रय केन्...