नई दिल्ली | आशीष सिंह, नवम्बर 6 -- राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच नागरिक समूहों ने स्वच्छ हवा की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए छोड़ दिया है। साइंटिस्ट फॉर सोसाइटी व अलग-अलग छात्र संगठनों के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी स्वच्छ हवा की मांग के नारे लगा रहे थे। साथ ही, हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे। प्रदर्शन में शामिल प्रियंवदा ने कहा कि सरकार आंकड़ों के साथ खेल रही है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। सरकार को तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि इस पर विस्तृत व दीर्घकालिक कार्य योजना बनाने की जरूरत है। प्रदर्शन में शामिल नेहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार...